ब्लाक की दुनिया में दस साल बाद वापसी...
एक दशक पहले जब फेसबुक की दुनिया नहीं थी, तब हमने भी ब्लाक की दुनिया में कदम रखा था। फेसबुक की दुनिया में ऐसे उलझे की ब्लाक की दुनिया भूल ही बैठे। हमारा एक ब्लाक था, राजतंत्र.. इसका मेल और पासवार्ड ताे याद नहीं रहा, आज अचानक साेचा एक नए नाम से ब्लाक बनाया है। पहले ही तरह में इसमें सक्रिय रहने का प्रयास रहेगा।
Comments
Post a Comment